Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार डिग्री को लेकर उनसे सवाल पूछ रहे है। और सिर्फ केजरीवाल ही नहीं केजरीवाल के बाकी नेता भी मोदी से सवाल पूछ रहे है। अब इसी सिलसिले में केजरीवाल पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने तंज कैसा है। LG वीके सक्सेना ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि IIT की डिग्री लेकर भी कुछ लोग अशिक्षित रह जाते हैं। LG का बयान ऐसे समय में आया है जब केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर लगातार सवाल उठा रहे हैं।LG सक्सेना से सवाल किया गया कि आम आदमी पार्टी (AAP) प्रधानमंत्री की डिग्री पर लगातार सवाल उठा रही है। इस पर सक्सेना बोले- हां मैंने भी सुना है कि विधानसभा सभा में कुछ बातें कही गई हैं, लेकिन अपनी डिग्री पर कभी किसी को गुमान नहीं करना चाहिए। डिग्रियां तो पढ़ाई के खर्च की रसीदें होती हैं। शिक्षा वहीं है, जो इंसान का ज्ञान दर्शाती है।LG वीके सक्सेना के बयान पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जिन IIT के नाम पर भारतीय बच्चे दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों में CEO बने हुए हैं। जिनके ब्रांड ने देश का नाम रोशन किया है, उन IITs पर LG सवाल उठा रहे हैं। जिनके नेता के पास डिग्री नहीं उनके पास और कोई चारा नहीं। LG भी अपनी डिग्री दिखाएं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |