Video

Advertisement


प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में दिखाई वन्दे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
मोदी ने वन्दे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चेन्नई स्टेशन पर चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन से दोनों शहरों के बीच ट्रेन यात्रा के समय में एक घंटे से अधिक की कमी आएगी। यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच की दूरी 5 घंटे 50 मिनट में तय करेगी। मोदी ने ट्रेन में स्कूली बच्चों से भी बातचीत की।इसके पहले मोदी ने चेन्नई एयरपोर्ट पर बने नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उद्घाटन किया। उन्होंने एयरपोर्ट से चेन्नई रेलवे स्टेशन तक रोड शो किया। 10 किमी के इस शो के दौरान सड़क के किनारे खड़े लोगों ने फूल बरसाकर पीएम का स्वागत किया। पीएम ने भी कार के अंदर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।पीएम शाम करीब 3 बजे तमिलनाडु पहुंचे थे। चेन्नई एयरपोर्ट पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राज्यपाल आर. एन. रवि और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी का स्वागत किया।इसके बाद पीएम ने एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का दौरा किया। इसके बाद वे रामकृष्ण मठ के 125 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई शहर में उतरने से पहले चेन्नई का एक एरियल व्यू वीडियो शेयर किया। PM ने फेसबुक पर अपने पेज पर शेयर किए इस वीडियो में एमए चिदंबरम स्टेडियम, जिसे आमतौर पर चेपॉक स्टेडियम कहा जाता है, मरीना बीच के साथ दिखाई दे रहा था। मोदी ने पेज पर लिखा- "वणक्कम चेन्नई!’चेन्नई एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग में लोगों को तमिल संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसमें कोलम (दक्षिण भारतीय घरों के आगे बनाई जाने वाली रंगोली), साड़ी, मंदिर और अन्य चीजें भी शामिल हैं।2.20 लाख वर्ग मीटर में फैला नया टर्मिनल भवन, टी-2 (फेज-1) का निर्माण 1260 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है। इसमें 100 चेक-इन काउंटर, 108 इमिग्रेशन काउंटर, 17 एस्केलेटर और 17 लिफ्ट हैं। नए टर्मिनल के बनने से अब हर साल यात्रियों की संख्या बढ़कर 3.5 करोड़ होने की उम्मीद है।

 

 

 

Kolar News 8 April 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.