Advertisement
ओद्योगिक नगर पीथमपुर महावीर जयंती पर सोमवार को शोभायात्रा निकाली गई। सकल जैन समाज के तत्वावधान में जैन समाज ने महावीर जयंती के अवसर पर सुबह 5 बजे से हाऊसिंग बोर्ड स्थित मन्दिर पर विशेष पूजन-अर्चन कर सामूहिक भक्तांबर पाठ किया।इसके बाद भगवान महावीर की प्रतिमा को विशेश चांदी की पालकी में विराजित कर यात्रा प्रारम्भ हुई। सुबह 9 बजे से मन्दिर से प्रारम्भ हुई शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत कर भगवान महावीर की आरती की गई। हाऊसिंग बोर्ड, छत्र छाया, जय नगर, सीसी पावर होते हुए वापस मन्दिर पर पहुंची। इसमें समाज के सैकड़ों वरिष्ठ, युवक व महिलाओं ने भाग लिया। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस मन्दिर पहुंची।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |