Video

Advertisement


रानी कमलापति स्टेशन से हज़रत निजामुद्दीन साढ़े 7 घंटे में पहुंचाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस
bhopal, Vande Bharat Express ,Rani Kamlapati station

भोपाल। मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नई समय सारणी जारी की गई है। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन तक चलेगी तथा इसे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर और आगरा छावनी स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को एक भव्य समारोह में रानी कमलापति स्टेशन से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

देश की यह 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, जो रानी कमलापति स्टेशन से हज़रत निजामुद्दीन के बीच की 701 किलोमीटर की दूरी साढ़े सात घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में करीब सवा घंटे कम समय में सफर तय करेगी। यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है जो आगरा से दिल्ली के बीच अपनी अधिकतम मान्य गति 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। इससे पहले विभिन्न सेक्शनों में परिचालित होने वाली 10 वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ियों की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

समय सारणी के अनुसार 20171 डाउन ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी और सुबह 5.40 बजे रानी कमलापति से रवाना होकर 7.10 बजे बीना, 8.46 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 9.48 बजे ग्वालियर, 11.25 बजे आगरा, 12.40 बजे पलवल और 13.10 बजे अंतिम गंतव्य हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में 20172 अप ट्रेन हज़रत निजामुद्दीन से 14.40 बजे चल कर 15.10 बजे पलवल, 16.20 बजे आगरा, 17.45 बजे ग्वालियर, 19.03बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 20.40 बजे बीना और 22.10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। वंदे भारत का किराया शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में कुछ अधिक होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच हैं। इनमें 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं। इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

ट्रेन की बुकिंग शनिवार सुबह 08 बजे से शुरू हो चुकी है। इसमें सफर करने वालों के लिए रानी कमलापति से झांसी तक का किराया एसी चेयर कार- 905 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास 1985 रुपये, रानी कमलापति से आगरा तक एसी चेयर कार का किराया- 1270 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास 2450 रुपये और रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन तक एसी चेयर कार 1935 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास 3185 रुपये होगा।

Kolar News 1 April 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.