Advertisement
उद्धव बालासाहब ठाकरे गुट वाले शिवसेना के बड़े नेता संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली है. राउत को मिले संदेश में उन्हें कथित तौर पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह मार डालने की धमकी दी गई थी. आपको बता दें कि मूसेवाला की पिछले साल मई में पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाद में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के सदस्य गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि धमकी देने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है और ऐसा प्रतीत होता है कि उसने शराब के नशे में ये संदेश भेजा था, हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की विस्तार से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजय राउत ने कंजूरमार्ग पुलिस थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद मुंबई और पुणे पुलिस (Mumbai and Pune Police) ने शुक्रवार रात एक संयुक्त अभियान चलाकर खराड़ी क्षेत्र से एक युवक को हिरासत में लिया जिसकी उम्र 20 से 25 साल के बीच होने का अनुमान है. अधिकारी के मुताबिक संदेश में राउत को ‘हिंदू विरोधी’ बताते हुए लिखा गया था कि दिल्ली में मिल तू, AK-47 से उड़ा दूंगा मूसेवाला टाइप, लॉरेंस की ओर से संदेश है, सोच कि सलमान और तू फिक्स, तैयार रहना. उन्होंने बताया कि पुलिस को अंदेशा है कि संदेश में जिस लॉरेंस का जिक्र किया गया है, वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है.
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |