कोलार रोड चौड़ीकरण का सर्वे शुरू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद पीडब्ल्यूडी ने कोलार रोड के चौड़ीकरण की तैयारी शुरू कर दी है। पीडब्ल्यूडी इन दिनों चूना भट्टी से गोल तिराहे तक सर्वे कर रहा है।
इस सर्वे में रोड के चौड़ीकरण के लिए उपलब्ध जमीन का आकलन किया जा रहा है। सड़क के एक तरफ कोलार पाइपलाइन बिछी हुई है, इसके समानांतर दूसरी पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो रहा है। केरवा डेम से भी वाटर सप्लाई के लिए भी पाइप लाइन बिछाई जा रही है। ऐसी स्थिति में सड़क चौड़ीकरण के लिए पूरे क्षेत्र में एक जैसी जमीन मिलना मुश्किल है। पीडब्ल्यूडी के एसई संजय खांडे के अनुसार इस सर्वे के बाद चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का प्लान बनाया जाएगा।