Advertisement
कोलार के इंडियन कॉफी हाउस में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम "माँ तुझे प्रणाम" के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
माँ तुझे प्रणाम कार्यक्रम के आयोजक राहुल सिंह राठौड़ ने बताया कि 26 जनवरी को शाम 5 बजे 501 दीपो से भारत माता की भव्य महाआरती से कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। माँ तुझे प्रणाम के संरक्षक राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह और सरगुजा महाराज अरुणेश्वर सिंहदेव मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में संगीतमय प्रस्तुति मुम्बई की कलाकार सुप्रसिद्ध गायिका आकृति मेहरा द्वारा की जायेगी उनके साथ दृष्टिबाधित संगीतकार राजू राव, कय्यूम खान, कार्तिक राठौर, नीलेश चौहान रहेंगे साथ ही राहुल सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में शहीदो के परिवारजन, आर्मी अधिकारी, स्वंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक सम्मानितों का सम्मान समारोह होगा।
बैठक में होशंगाबाद युवक कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल पलिया, वरिष्ठ समाजसेवी कौशल त्यागी, वरिष्ठ रहवासी अपूर्व दुबे और वरिष्ठ नेता विजय वर्मा, आजाद युवा मंच के अध्यक्ष अखिलेश जैन, शब्दजाल के संपादक शक्ति श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में युवा नेता विनय योगेश सराठे और सनी सक्सेना ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राशिद खान ,आशीष दुबेजी, कुशाग्र शर्मा,आवेश सिंह चौहान सहित कई रहवासी उपस्तिथ रहे।
अपना घर आश्रम में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन
कोलार के अपना घर वृद्घाश्रम में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी का जन्मदिन मनाया गया। कोलार भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने बुजुर्गों का सम्मान किया। इस मौके पर जोन-18 अध्यक्ष मनफूल मीणा, मंडल अध्यक्ष ताराचंद, उपाध्यक्ष श्यामसिंह मीणा, संजय श्रीवास्तव, प्रमोद शर्मा उपस्थित थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |