Video

Advertisement


किसान के साथ ऑनलाइन भैंस खरीदने में हुई ठगी
ऑनलाइन भैंस खरीदने में हुई ठगी

ग्वालियर में एक किसान को भैंस खरीदने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करना महंगा पड़ गया। फेसबुक पर किसान ने अशोक शर्मा डेयरी फार्म जयपुर से भैंस ऑर्डर की। 60 हजार रुपए में 14 लीटर दूध देने वाली भैंस मिलने पर किसान काफी खुश था। उसने डील डन कर दी। भैंस के डिलीवरी के चार्जेस ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिए। 25 मार्च को भैंस ग्वालियर आनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डेयरी फार्म वाले ने किसान से तीन-चार बार में बहाने बनाकर 87 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी जब भैंस नहीं मिली तो किसान को ठगी का अहसास हुआ। अब मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच के साइबर सेल में की है।मामला ग्वालियर के उटीला गांव की टांकोली पंचायत के निढ़ावली गांव का है। यहां रहने वाले होतम सिंह बघेल पिता मोहन सिंह पेशे से किसान है। 24 मार्च की दोपहर होतम अपने मोबाइल पर फेसबुक चला रहा था। उसने अशोक शर्मा डेयरी फार्म के नाम से जयपुर की संस्था का एड देखा। संस्था के पेज पर क्लिक किया तो उसमें भैंसों के बारे में कई रील थीं। उसे 60 हजार रुपए में लाल बंडा किस्म की एक भैंस पसंद आ गई। रील में एक दिन में 14 लीटर दूध देने वाली भैंस का दावा किया था।किसान ने तत्काल फेसबुक प्रोफाइल पर लिखे नंबर पर कॉल किया। कॉल अटैंड करने वाले ने खुद को शर्मा डेयरी फार्म जयपुर का ओनर अशोक कुमार शर्मा बताया। अशोक ने किसान को विश्वास दिलाने के लिए अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड की डिटेल वॉटसएप पर भेजी। एक अकाउंट नंबर दिया। अशोक ने भैंस को जयपुर से ग्वालियर पहुंचाने का भाड़ा 4200 रुपए किसान को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा। किसान को ऑनलाइन पेमेंट करना नहीं आता था, इसलिए वह पास के ही गांव टिहोली पहुंचा। यहां एमपी ऑनलाइन से 24 मार्च की शाम को पहला पेमेंट किया।25 मार्च को किसान भैंस की डिलीवरी का इंतजार कर रहा था। अशोक शर्मा किसान को कॉल कर कहा कि जिस ट्रक में भैंस निकली है, उसका GPS ट्रैक नहीं हो रहा है। भैंस खरीदी में यह जरूरी प्रक्रिया है। इसके लिए 12500 रुपए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। किसान फिर टिहोली गांव पहुंचा और यहां एमपी ऑनलाइन से 13 हजार रुपए ट्रांसफर किए। किसान को GPS ट्रैकर की समझ नहीं थी। वह इतना अनजान था कि उसे पता नहीं था कि GPS का भैंस की डिलीवरी से कोई लेना-देना नहीं है। वह ठगों के जाल में फंस गया था।किसान ने पेमेंट दोपहर 12 बजे के बाद तक किया था। इस पर उसे फिर कॉल आया कि पेमेंट देर से होने पर लेट फीस लगेगी, लेकिन यह बाद में वापस हो जाएगी। इस पर 25 हजार रुपए और जमा कराने को कहा। किसान ने पत्नी की सोने की चूड़ियां गिरवी रखकर पैसे उधार लिए और 25 हजार का भुगतान भी कर दिया।25 मार्च की शाम किसान को फिर कॉल आया। इस बार ट्रक चालक का कॉल था। उसने कहा कि मुरैना टोल पर भैंस को रोक लिया गया है। यहां उसकी डिलीवरी की पूरी डिटेल और पेमेंट डिटेल मांग रहे हैं। यह पेमेंट करना होगा, तभी यहां के अधिकारी भैंस को आगे बढ़ने देंगे। यह सुनकर किसान परेशान हो गया। उसने कहा कि वह भैंस मिलते ही पूरा बकाया दे देगा, लेकिन ट्रक चालक नहीं माना। उसने किसान से 45 हजार रुपए का भुगतान ऑनलाइन करने के लिए कहा।ट्रक चालक ने कहा कि 27 मार्च की सुबह उनकी भैंस उनके दरवाजे पर पहुंच जाएगी। उसके बाद 60 हजार के ऊपर जो भी भुगतान होगा वह वापस कर दिया जाएगा। किसान ने फिर पत्नी के गहने गिरवी रखकर तत्काल पैसा उठाया और एमपी ऑनलाइन पहुंचकर पेमेंट कराया। यहां पेमेंट होने के बाद एमपी ऑनलाइन वाले ने किसान को चेताया कि आप बार-बार पैसा डाल रहे हो, मुझे लग रहा है आप किसी ठग के जाल में फंस रहे हो। उस समय किसान को भी लगा कि कुछ गड़बड़ हो गई है।27 मार्च की सुबह जब भैंस की डिलीवरी नहीं हुई तो किसान ने ट्रक चालक को कॉल किया। चालक ने बताया कि मुरैना टोल पर ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है। भैंस घायल हो गई है। उसका पैर टूट गया है। किसान ने कहा कि वो इलाज करा लेगा, टूटे पैर की भैंस ही ले आओ। इस बार चालक ने फिर कुछ रुपए ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा। इस पर किसान को विश्वास हो गया कि वह ठगों के जाल में फंस गया है। उसने ट्रक चालक से कहा कि मुरैना टोल पर ही रुके, वह वहीं आ रहा है। इसके बाद ट्रक चालक ने मोबाइल बंद कर लिया। किसान शिकायत करने उटीला थाना पहुंचा। यहां से उसे शहर में क्राइम ब्रांच थाना जाने के लिए कहा। मंगलवार को किसान ने क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचकर शिकायत की।

Kolar News 29 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.