सर्वधर्म की सवा दो एकड़ जमीन में बनाएं फ्लैट
विवादास्पद समितियों में शुमार कोलार की सर्वधर्म गृह निर्माण सहकारी समिति के सदस्यों को अब जल्द ही फ्लैट बनकर तैयार मिलेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने समिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त सहकारिता को निर्देशित किया कि वह सर्वधर्म ई सेक्टर में रिक्त पड़ी करीब सवा दो एकड़ जमीन पर 192 फ्लैटों और 40 दुकानों का निर्माण कराएं। उन्होंने कहा कि इन फ्लैटों को बनाने के लिए टीएंडसीपी से ले-आउट और नक्शा स्वीकृत हो चुका है। अन्य विभागीय अधिकारी भी अनुमतियां जल्द जारी करें। कलेक्टर वरवड़े ने यह निर्देश टाइम लिमिट की बैठक में दिए। बताया जा रहा है कि जैसे ही डायवर्सन, नजूल एनओसी और बिल्डिंग परमीशन की अनुमति मिलेगी, बहुमंजिला इमारत का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।ज्ञात हो कि सर्वधर्म गृह निर्माण समिति का विवाद सुलझाने के लिए लंबे समय से कवायद चल रही है। इस संबंध में आधा दर्जन से अधिक बैठकें हो चुकी हैं। इस दौरान फ्लैट बनाने पर सहमति बनी थी। इसके पीछे तर्क दिया गया था कि सर्वधर्म में इतनी जमीन शेष नहीं है कि सभी सदस्यों को प्लॉट उपलब्ध कराए जा सकें। इसके बाद ही सर्वधर्म ई-सेक्टर में बनी सोसायटी की मात्र 2.15 एकड़ जमीन पर बहुमंजिला इमारत बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी। सर्वधर्म ई-सेक्टर की 2.15 एकड़ भूमि पर करीब 192 फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा। इसमें करीब 40 दुकानों का निर्माण किया जाना है।4 सौ सदस्यों के होने की बात पर सहकारिता विभाग का कहना है कि जांच में सदस्यों की संख्या कम पाई गई है। इस संबंध में रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत कर दी गई है। अब इसमें विवाद नहीं है।