Advertisement
इंदौर। देश का सबसे स्वच्छतम शहर इंदौर नए-नए कीर्तिमान रचकर देश-दुनिया को हमेशा मार्ग दिखाता रहा है। इस बार आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर देने वाला कार्यक्रम यहां हुआ। इंदौर के पितृ पर्वत पर शनिवार शाम को 51 हजार लोगों ने हनुमानजी की विशाल मूर्ति के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का ढाई लाख से अधिक पाठ किया।
इस आयोजन में आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर भी शामिल हुए। श्रीश्री रविशंकर के सान्निध्य में 51 हजार लोगों ने एक साथ श्री हनुमान चालीसा के ढाई लाख पाठ की शुरुआत की। इसका सीधा प्रसारण 182 देशों में किया गया।
आयोजन स्थल पितृ पर्वत पर 10 जोन बनाए गए थे। इन सभी जोनों के नाम रामायण के विभिन्न चरित्रों के नाम पर रखे गए। इसमें राम, सीता, भरत, लक्ष्मण, दशरथ, माता कौशल्या आदि दिए गए। हर जोन में पांच हजार लोगों के लिए बैठक व्यवस्था की गई। 60 हजार लोगों के लिए भोजन प्रसादी के पैकेट भी तैयार किए गए। बुजुर्गों के लिए अलग से कुर्सियों पर बैठने की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का प्रसारण उन सभी देशों में किया गया, जहां आर्ट आफ लिविंग सेवारत है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |