Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में पांच मार्च को लांच हुई शिवराज सिंह सरकार की महत्वाकांक्षी "मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना" के लिए शनिवार से आवेदन भरने की शुरुआत हुई। प्रदेशभर में कैम्प लगाकर फार्म भरे जा रहे हैं, लेकिन योजना का सर्वर डाउन होने से पहले दिन ही महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सर्वर ठप होने के कारण दोपहर एक बजे तक न तो ऑनलाइन फार्म भरे गए और न ही ई-केवायसी हुई। दूसरी ओर, कैम्प में महिलाओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। कई महिलाएं भूखे-प्यासे सर्वर शुरू होने का इंतजार कर रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर पांच मार्च को इस योजना को भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में लांच किया था। इस योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं को एक हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे। इसके लिए शनिवार से आवेदन भरने का काम शुरू हुआ। इसके लिए नगर निगम के सभी 85 वार्ड में शिविर लगाए गए हैं, तो वहीं हर ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं, लेकिन पहले दिन ही व्यवस्था गड़बड़ा गई। दरअसल, आवेदन भरने के लिए जो एप तैयार किया गया है, वह काम ही नहीं कर रहा था और इस वजह से पोर्टल में समस्या आने और सर्वर ठप होने की वजह से कई केंद्रों पर आवेदन नहीं भरे गए। शिविरों के बाहर महिलाओं की सुबह से लंबी-लंबी लाइन कतारें लगी रहीं। इसके अलावा पुराने भोपाल के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां आवेदन भरने के लिए शिविर तो बनाए गए हैं, लेकिन आपरेटर नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो सका। कुछ जगहों पर लोग पोर्टल सुस्त चलने की वजह से आफलाइन भी फार्म भरते नजर आए। इन गड़बड़ियों से प्रशासन की व्यवस्था की पोल खुल गई है। लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल तक चलेगी।
योजना के लिए क्या-क्या जरूरी
- आवेदन के साथ सिर्फ आधार कार्ड और समग्र आइडी जरूरी है।
- एमपी आनलाइन और सीएससी संचालकों द्वारा निश्शुल्क आवेदन भरे जाएंगे।
- इसके लिए उन्हें शासन 15 रुपये प्रति फार्म देगा।
- समग्र आईडी में ईकेवायसी, बैंक खाता आधार से लिंक, डीबीटी इनेबल्ड आवश्यक है।
- जून से हर महीने की 10 तारीख को मिलेंगे एक हजार रुपये।
- हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |