Advertisement
इंदौर में आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर का आगमन हुआ। कैलाश विजयवर्गीय ने श्रीश्री रविशंकर से कहा कि इंदौर स्वच्छ शहर, संस्कार वाला शहर, संस्कृति वाला शहर। इंदौर अब पहचान का मोहताज नहीं है। लेकिन मुझे नौजवानों में एक विकृति दिखाई दे रही है। थोड़ा नशा करने लग गए है। मैं हनुमान चालीसा हर नौजवान के पास पहुंचाना चाहता हूं। आने वाले समय में आप सब संतों के सानिध्य में हम संकल्प लेंगे कि हर मोहल्ले में एक हनुमान चालीसा क्लब बनेगा और लोग रोज हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। मंच से ही लोगों से पूछा आप संकल्प लेने का तैयार है...। हम युवाओं को नशे से दूर करने के लिए सकारात्मक एनर्जी से जोड़ेंगे। हनुमान जी से जोड़ेंगे। हनुमान जी एक पॉवर हाउस है। जब नौजवान पॉवर हाउस से जुड़ जाएगा उसके नशे में डूब जाएगा तो बाहर का नशा नहीं करेगा। क्या आप लोग सहमत है...जिस पर भक्तों ने हां कहां।हनुमान चालीसा की शुरुआत के पहले मां कनकेश्वरी देवी ने कहा कि - तिथियां एक साथ आ जाती है, लेकिन आज देखो वार एक साथ पड़ गए है। क्योंकि आज शनिवार तो है, लेकिन श्रीश्री के नाम के साथ रवि शब्द जुड़ा। तो आज दो वार का मिलन हो गया। वैसे शनि और रवि का मेल नहीं है। ज्योतिष शास्त्री की दृष्टि से देखा जाए तो रवि और शनि के संबंध ठीक नहीं चलते, लेकिन जहां हनुमान जी विराजमान हो जाए वहां सभी के संबंध बराबर हो जाते है।पितृ पर्वत पर हनुमान चालीसा के पाठ के लिए बड़ी संख्या में भक्त भी पहुंचे है। दोपहर से ही लोगों का यहां आना शुरू हो गया था। पितृ पर्वत पर मंदिर परिसर के बाहर जहां लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, वहीं नीचे भी कुर्सियां और बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। पाठ में शामिल होने के लिए विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने बता दिया था कि पास के बजाय 'पहले आओ पहले पाओ वाला' फॉर्मूला रखा गया। इसके चलते दोपहर बाद ही भक्तजन जुटना शुरू हो गए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |