Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इस भूकंप की तीव्रता काफी कम थी और इसे सिर्फ 3-4 सेकंड तक ही महसूस किया जा सका। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई।
राजधानी स्थित मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10.31 बजे आए भूकंप का केंद्र ग्वालियर के दक्षिण पूर्व में 28 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। उन्होंने बताया कि इस भूकंप का हाल ही में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और देश के उत्तरी हिस्सों में आए भूकंप से कोई संबंध नहीं है। यह स्थानीय भूकंप था, जो महज कुछ सेकंड तक ही रहा। इसका प्रभाव भी ग्वालियर शहर में ही कहीं-कहीं महसूस किया गया है। भूकंप के कारण कहीं से जानमाल की क्षति का कोई समाचार नहीं है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |