Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं। इस साल यानी 2023 में अब तक इतनी संख्या में पहली बार नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग अब यह पता लगाने में जुट गया है कि नये मरीज कोरोना के कौन से वैरिएंट से ग्रसित हैं। इसके लिए उनके सैम्पलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में बताया कि राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 365 सैंपलों की जांच की गई। इनमें 15 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। नए मरीजों में आठ भोपाल, चार इंदौर, दो आलीराजपुर और एक जबलपुर का है। चिंता की बात यह है कि संक्रमण दर चार प्रतिशत पहुंच गई है। इनके सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चलेगा कि कौन सा वैरिएंट है। माना जा रहा है कि देश में कोरोना के नए वैरिएंट एक्सबीबी 1.16 की दस्तक की वजह से मध्यप्रदेश समेत देशभर में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
इससे पहले, मंगलवार को 272 सैंपलों की जांच में चार, सोमवार को 260 सैंपलों की जांच में पांच मरीज मिले थे। प्रदेश में मार्च-अप्रैल 2022 में कोरोना की तीसरी लहर के बाद प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की संख्या 10 से नीचे ही रही है।
इधर, नए वैरिएंट के आने से इसलिए भी चिंता बढ़ गई है कि प्रदेश में 18 वर्ष के ऊपर के लोगों में सिर्फ 25 प्रतिशत ने ही सतर्कता डोज लगवाई है, जबकि 98 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लगी हैं। इनमें लगभग एक प्रतिशत को छोड़ दें, तो बाकी को दूसरी डोज लगे हुए भी एक वर्ष से ऊपर हो चुके हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |