Advertisement
गुरुवार को इंदौर में यंग इंडिया के बोल सीजन - 3 की शुरुआत हुई। ये प्रोग्राम महानगर से लेकर गांव के युवाओं के लिए है। जिसके माध्यम से युवा आगे आ सकते है और अपनी बात रख सकते है। ये एक कॉम्पिटिशन है, जो भाषण, वाद-विवाद, कविता ऐसे तीन स्वरुप में की जाएगी। इसकी जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय और नेशनल स्तरीय ऐसी तीन प्रतियोगिता होगी।देखा जाए तो यंग इंडिया के बोल की शुरुआत साल 2019 में भारतीय युवा कांग्रेस, जो राजनीति में युवाओं का सबसे बड़ा मंच है के द्वारा की गई है। यंग इंडिया के बोल प्रोग्राम की शुरुआत करने का उद्देश्य देश के युवाओं की आवाज को एक राजनीतिक मंच प्रदान करना है। इसके पदाधिकारियों का कहना है कि युवा अपनी आवाज को रखना चाहते है, लेकिन सरकार, प्रशासन के दबाव में वह अपनी आवाज प्रकट नहीं कर सकते। वे बोले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हमेशा युवाओं की राजनीति में अधिक अवसर प्रदान करने की बात करते हैं। यंग इंडिया के बोल के जरिए देशभर के हजारों युवाओं ने भारतीय युवा कांग्रेस के मंच के जरिए अपनी आवाज को जनता तक पहुंचाया है।युवक कांग्रेस मध्यप्रदेश की सह प्रभारी ऐश्वर्या भद्रे व भूदीप शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता यूथ कांग्रेस व मध्यप्रदेश प्रभारी ने बताया कि यंग इंडिया के बोल भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता है, जिसमें देश भर से निश्चित समय में ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाते है, आवेदन के बाद यंग इंडिया के बोल के प्रदेश प्रभारी द्वारा संबंधित राज्य से आए आवेदनों की छंटनी कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता करवाई जाती हैं, जिसमें प्रतिभागी की पाक कला, विचारधारा, राजनीतिक आदि का मूल्याकंन किया जाता है। इस बार आवेदन की आखरी तारीख 25 अप्रैल रखी गई है। आवेदन की लिंक यूथ कांग्रेस के पेज पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि यंग इंडिया के बोल का फाइनल दिल्ली में आयोजित होता हैं, जिसमें राज्य स्तर से आए विनर भाग लेते है और भाषण वाद-विवाद व क्रिएटिव स्पीच श्रेणी में विजेता घोषित किए जाते हैं। यंग इंडिया के बोल के जरिए चयन किए गए युवाओं को भारतीय युवा कांग्रेस में प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया जाता है। यह नियुक्ति जिला स्तर व राज्य स्तर पर होती है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |