टाइगर 121 एक हफ्ते बाद फिर लौटा
टाइगर 121 फिर लौट आया है। पिछले सप्ताह गायब हुआ युवा बाघ टी-121 शनिवार को राजधानी से सटे जंगल में देखा गया है। यह बाघ समरधा, केरवा पहाड़ी, कठौतिया होते हुए सीहोर के पास बीरपुर पहुंच गया था।वहां से इसने फिर वापसी की है।
अचानक बाघ के जंगल छोड़ने की घटना ने वन विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी थी, क्योंकि यह बाघ युवा है और अपने से बड़े बाघ टी-1 की टेरेटरी में एकतरफा पैंठ बना चुका है।इसके ट्रेस नहीं होने से मैदानी अमले की चिंता बढ़ गई थी कि दोनों के बीच कहीं संघर्ष की स्थिति तो नहीं बनी। उधर, बाघ टी-1 फिलहाल राजधानी से सटे जंगल से दूर है। वन अमले को उसके पगमार्क भी नहीं मिले हैं।