Video

Advertisement


फारच्यून एनक्लेव में स्वास्थ्य शिविर
grahak panchayat

 

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कोलार इकाई द्वारा जागरण कर व्यवस्था सुधार के आंदोलन हेतु लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में स्वास्थ्य क्षेत्र में समाज जागरण हेतु कोलार के फारच्यून एनक्लेव के सर्वदेव मंदिर प्रांगण में द्वितीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की विशेषता यह रही की कालोनी की ही महिला समिति द्वारा सहभागिता कर एवं बडी संख्या में रहवासी नागरिकों ने शिविर में आकर ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन की जांच कराकर चिकित्सकों से सलाह एवं परामर्श लेकर उपचार कराया। ग्राहक पंचायत द्वारा आगे भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरन्तर निःशुल्क शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। ग्राहक पंचायत की इस पहल से स्वास्थ्य भारत का स्वप्न की पुर्ति में मील का पत्थर साबित होगा।
शिविर में अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय उपाध्याय, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋचा उपाध्याय, होम्योपैथिक चिकित्सक एवं आहर विषेषज्ञ डॉ. अनुश्री ठाकुर, बीएएमएस डॉ. अतुल पवार, बीएचएमएस डॉ. अरूण लोधी, डॉ. हर्षा पटले, पैथालाजिस्ट श्री प्रेम राजे एवं श्री लखन सिंह ने अपनी सेवाएं प्रदान की एवं स्वस्थ भारत की रचना हेतु आने वाले समय में अपनी सेवाएं देने की इच्छा व्यक्त की।
इस अवसर पर फारच्यून एन्कलेव रहवासी समिति की अध्यक्षा श्री अलका हस्तक, सचिव श्रीमती नवनीत जोहरी, कोषाध्यक्ष श्रीमती चाटे, श्रीमती सीता शर्मा, श्रीमती किरन शर्मा, श्रीमती हंसा सिसाल, श्रीमती दिपिका पटेल, श्रीमती ऊषा श्रीवास्तव, श्रीमती कल्पना गारगोडे एवं ग्राहक पंचायत के सदस्य श्री राजकुमार चावरिया, श्री हेमराज यादव, श्री हेमंत तेलंग, श्री शरद कसरेकर, सचिन शर्मा, सोहन राजवाड़, दिपाकर डे, श्री नरेन्द्र चावरिया, श्री राहुल चावरिया, श्री हरीश बारी, श्री कमलेश पटेल, श्री राजेन्द्र नेगी, श्री दीपांश बारी, राजेश बारी, उत्तम सिंह, कमलेश मिश्रा, प्रफुल्ल रावत, संजय सहगल, सहित बडी संख्या में रहवासी उपस्थित थे।

Kolar News 19 December 2016

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.