Advertisement
इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास पश्चिम में मंडला इलाके में आज (गुरुवार) की सुबह सेना का एक चीता हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत एवं बचाव टीम तुरंत हादसा वाले इलाके के लिए रवाना हो गयी। ग्रामीणों की सूचना के अनुसार हेलीकॉप्टर का मलबा बंगजालेप, दिरांग थाना क्षेत्र में मिला है। हेलीकाॅप्टर में दो पायलट सवार थे, लेकिन उनके बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है।
गुवाहाटी स्थित सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह लगभग 09.15 बजे अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ाने वाले आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। उस समय हेलीकॉप्टर वह मिसामारी ईटीए के रास्ते में था।
हेलीकाप्टर बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है। दोपहर 12.30 बजे बंगजालेप, दिरांग थाना क्षेत्र के ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर मिल गया है और अभी भी जल रहा है। सूचना मिलने पर सेना, एसएसबी और पुलिस के खोज एवं बचाव दल तुरंत मौके के लिए रवाना हो गये हैं। हादसे की अभी तक कोई तस्वीर नहीं मिली सकी है। आज इलाके में मौसम बेहद कोहरा है और दृश्यता 5 मीटर के आसपास है। बताया गया कि हेलीकाप्टर में दो पायलट सवार थे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |