Advertisement
ग्वालियर। “अशोकनगर जिले के ऐतिहासिक करीला मेले में प्रशासन द्वारा दरबार में आईं महिलाओं का कराया जा रहा है एचआईवी टेस्ट” शीर्षक से सोशल मीडिया पर समाचार चलाया गया। उस समाचार के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोकनगर द्वारा वक्तव्य भी दिया गया। जिसके कारण प्रशासन की छवि धूमिल हुई और राष्ट्रीय महिला आयोग ने मानव अधिकार का उल्लंघन मानते हुए आपत्ति दर्ज कराते हुए जवाब भी माँगा है। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर डॉ. राकेश चतुर्वेदी ने सोमवार को उक्त प्रकरण की जाँच के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है।
क्षेत्रीय संचालक डॉ. चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जाँच दल गठित किया गया है, जिसमें संयुक्त संचालक स्थानीय कार्यालय डॉ. पीके शर्मा, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. एस एस भूषण तथा आईसीडीसी सुपरवाइजर कुलदीप भदौरिया को रखा गया है। यह दल पूरे प्रकरण की जाँच कर दो दिवस में तथ्यात्मक जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेगा।
उक्त घटना पर अपर संचालक स्वास्थ्य सेवायें भोपाल अजीजा सरशार जफर ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोकनगर डॉ. नीरज कुमार छारी को आगामी आदेश तक संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल में कार्य करने हेतु आदेशित किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |