दशहरा मैदान और कान्हाकुंज फेज टू की करीब 200 झुग्गियां हटाईं
चुनाव के दौरान बीजेपी नेताओं ने बसवाई थीं ज्यादातर झुग्गियां कोलार के दशहरा मैदान और कान्हाकुंज फेज-टू में दो महीने पहले सरकारी जमीन पर बनी अवैध झुग्गियों को हटा दिया गया। कार्रवाई से गुस्साए अतिक्रमणकारियों ने कोलार मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे डेढ़ घंटे तक आवागमन ठप रहा।इन झुग्गियों को चुनाव जीतने की नियत से स्थानीय बीजेपी ने बसवाया था ,चुनाव ख़त्म हुए तो इन लोगों को बीजेपी नेताओं के इशारे पर बेघर कर दिया गया। जिला प्रशासन और नगर निगम अमले ने पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया। करीब साढ़े तीन घंटे चली कार्रवाई में बंजारी स्थित दशहरा मैदान पर बनीं झुग्गियों को जेसीबी की मदद से तोड़ा गयाा। इसके बाद कान्हाकुंज फेज टू में भी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली। इस दौरान तहसीलदार आकाश श्रीवास्वत, पटवारी, नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी सहित बड़ी संख्या में अमला मौजूद था।नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सरकारी जमीन पर ज्यादातर उन लोगों ने कब्जा किया था, जिनकी पहले से झुग्गियां हैं। उधर अतिक्रमणकारियों का कहना था कि वोट लेने के समय किसी ने कुछ नहीं कहा अब जब उन्हें हटाया जा रहा है तो कोई सामने नहीं आया। सूत्रों के अनुसार स्थानीय नेताओं के इशारे पर वोट के खातिर यह अतिक्रमण कराया गया था।कार्रवाई के विरोध में अतिक्रमणकारियों ने बंजारी के पास कोलार मेनरोड पर चक्काजाम कर दिया, जिससे बीमाकुंज और विनीतकुंज तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर चक्काजाम खत्म कराया। थोड़ी देर में लोगों ने दोबारा चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने फिर भीड़ को खदेड़ा तब जाकर ट्रैफिक चालू हो सका। बताया जाता है कि डेढ़ घंटे तक जाम से लोग परेशान होते रहे।गौरतलब है कि पूर्व में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक महिला ने खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की थी। पुलिस बल की कमी से कार्रवाई रोक दी गई थी। पांच महीने पहले भी प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया लेकिन विरोध के चलते उसे बैरंग लौटना पड़ा।एसडीएम माया अवस्थी ने कहा सरकारी जमीन पर लगातार अतिक्रमण होने की शिकायतें मिल रही थीं। दशहरा मैदान में स्टेडियम बनना है इसलिए यहां से अवैध कब्जा हटाया गया है। दोबारा अतिक्रमण न हो इसके लिए फैंसिंग कराई जाएगी। कान्हाकुंज दशहरा मैदान से सटी करोड़ों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया है। जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई एसडीएम माया अवस्थी के निर्देश पर तहसीलदार आकाश श्रीवास्तव द्वारा की गई। जिला प्रशासन ने नगर निगम के अतिक्रमण अमले की मदद से कार्रवाई कर करोड़ों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। ज्ञात हो कि यहां पर स्थानीय नेताओं और झुग्गी माफिया के इशारे पर लोगों ने खाली पड़ी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया था। जानकार बताते हैं कि यह अतिक्रमण स्थानीय नेताओं और झुग्गी माफिया के इशारे पर किया जा रहा था। सूत्र बताते हैं कि स्थानीय नेताओं और झुग्गी माफिया द्वारा लोगों को यह कहते हुए बेधड़क होकर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने को कहा जा रहा था कि उन्हें कोई नहीं हटा पाएगा। ज्ञात हो कि दानिश हिल्स से अतिक्रमण हटाने के लिए दो बार अमला बैरंग लौट चुका है। पहली कार्रवाई के दौरान एक महिला ने कार्रवाई का विरोध करने के लिए खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद पर आग लगने की कोशिश की थी। दूसरी कार्रवाई पिछले साल नवंबर के आखिर में हुई थी। इस दौरान पुलिस बल साथ नहीं होने से अतिक्रमण विरोधी अमले को वापस लौटना पड़ा था।