सफाई देखने पहुंचे यूएसएआईडी के प्रतिनिधि
भोपाल में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को देखने के लिए अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) के कंट्री मैनेजर पाल सिआंग के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल भोपाल पहुंचा। यहां महापौर आलोक शर्मा और निगम कमिश्नर छवि भारद्वाज से मुलाकात कर स्वच्छता अभियान के संबंध जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता, स्वास्थ्य, विकास और सौंदर्यीकरण की दिशा में बेहतर व्यवस्थाओं में सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल के साथ गोविंदपुरा स्मार्ट सिटी सेल में बैठक हुई। यहां स्वच्छता अभियान की योजनाओं के साथ ही स्मार्ट सिटी का प्रेजेंटेशन भी देखा। पाल ने कहा कि निगम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियां सराहनीय हैं। संस्था जनस्वास्थ्य, स्वच्छता सहित अन्य कार्यों में सहयोग करेगा। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल ने शहर को सुंदर बनाने वाली संस्था आईक्लीन के सदस्यों भी रूबरू हुए।
ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की सौंपी डीपीआर की कॉपी
महापौर ने बताया कि शहर में एक हजार वर्ष पुरानी पुरातत्व महत्व की इमारते हैं। यहां 14 तालाबों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए बनाई गई डीपीआर की कॉपी भी भेंट की गई।