दानिश हिल्स में बाघ ने किया मवेशी का शिकार
बाघ टी-1 के क्षेत्र में आते ही बाघ शावक दानिश हिल्स की ओर चला गया है। उसने शाम को यहां पर एक मवेशी का शिकार किया है। वहीं कलियासोत में बाघ-1 का मूवमेंट बना हुआ है। शहर के नजदीक पहुंच रहे टाइगर के लिए वन विभाग ने केवल पेट्रोलिंग को ही ऑप्शन के रुप में चुना है। इधर, भोपाल वन मंडल द्वारा हाथी से पेट्रोलिंग किए जाने के प्रस्ताव को वाइल्ड लाइफ मुख्यालय ने नकार दिया है। वाइल्ड लाइफ मुख्यालय का कहना है कि सतपुड़ा, बांधवगढ़ और कान्हा नेशनल पार्क में बाघों की मॉनीटरिंग हाथियों से की जा रही है, इसलिए उन्हें भोपाल लाना संभव नहीं है। इधर, भोपाल वन मंडल के कंजरवेटर एसपी तिवारी का कहना है कि गश्ती दल की कोशिश है कि बाघ रिहायशी इलाके को छोड़कर जंगल चला जाए।