Video

Advertisement


कर्णाटक ने चुनावी रण में जीतने के लिए मोदी कर रहे वहां का दौरा
मोदी का दौरा

कर्नाटक में अगले दो महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक बार फिर कर्नाटक के मांड्या पहुंचे। कर्नाटक में वे करीब 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का जनता को समर्पित कर रहे हैं। PM मोदी ने सबसे पहले मांड्या में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु मैसुरु हाईवे के तहत 12608 करोड़ रुपए के 6 लेन नेशनल हाईवे का उद्घाटन किया।समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- "डबल इंजन सरकार के प्रयासों के बीच कांग्रेस और उनके साथी क्या कर रहे हैं। कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रही है और मोदी बेंगलुरु मैसुरु एक्सप्रेस वे बनाने में बिजी है। मोदी गरीब का जीवन आसान बनाने में व्यस्त है। क्योंकि देश के लोगों का आशीर्वाद मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एनआईसीई रोड के पास से शुरू होकर मैसूरु में बाहरी रिंग रोड जंक्शन के पास खत्म होता है। इसके ज्यादातर हिस्से वाहनों के लिए खोल दिए गए हैं। इस एक्सप्रेस-वे पर 8 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर, नौ बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास, चार रोड-ओवर-ब्रिज और पांच बाईपास बनाए गए हैं।प्रधानमंत्री ने मैसूरु-कुशालनगर 4-लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखी। 92 किलोमीटर में फैले प्रोजेक्ट को करीब 4130 करोड़ रुपये से डेवलप किया जाएगा। इससे बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। ट्रैवल टाइम 5 से घटकर केवल 2.5 घंटे हो जाएगी।प्रधानमंत्री इस दौरान कांग्रेस-JDS के गढ़ मांड्या और हुबली-धारवाड़ जिलों में शाम 4 बजे लगभग 16 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद, वह श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म देश को समर्पित करेंगे।इसे हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है।प्लेटफॉर्म की लंबाई 1,507 मीटर यानी करीब डेढ़ किलोमीटर है। इसके अलावा PM होसापेट रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। इस स्टेशन को हम्पी के स्मारकों की तर्ज पर डेवलप किया गया है।

 

 

 

 

 

 

Kolar News 12 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.