Advertisement
आरिफ नगर क्षेत्र से 1200 में से 800 कब्जों को हटाया जा चुका है। यहां अतिक्रमण हटाकर अब रेलवे ट्रैक बिछाया जा रहा है। यह रामगंज मंडी-भोपाल की फाइनल लाइन होगी। वहीं, जो दूसरा रेलवे ट्रैक बिछाया जा रहा है, वह लूप लाइन रहेगी। इस लूप लाइन का उपयोग अप-डाउन ट्रैक के रूप में किया जा सकेगा।रामगंज मंडी से राजगढ़-ब्यावरा होते हुए जो रेलवे ट्रैक बिछ रहा है, उसके आखिरी छोर को फाइनल लाइन कहा जाएगा। इसके बाद वहां से आ रहा ट्रैक, निशातपुरा और भोपाल तरफ आने वाली रेल लाइन से जोड़ दिया जाएगा। जरूरत के हिसाब से इस रेल लाइन का उपयोग ट्रेनों को भोपाल व निशातपुरा तरफ भेजने में किया जाएगा। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय का कहना है कि रेल लाइन बिछाने के लिए ही अतिक्रमण हटाए गए हैं। दिसंबर-2024 तक इस रेल लाइन पर ट्रेनें चलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी वजह से हर सेक्शन में तेज रफ्तार से काम किया जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |