Advertisement
मिताभ बच्चन ने मंगलवार को अपना हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए बताया कि वो ठीक हैं, धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं, लेकिन सेट पर वापसी डॉक्टर की सलाह पर ही करेंगे। बता दें कि वे सोमवार को अपनी फिल्म 'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन शूट करते हुए घायल हो गए थे।इसी बीच अजय देवगन ने बिग बी की तारीफ की। फिल्म भोला के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने बताया कि 1998 में आई फिल्म मेजर साब के एक एक्शन सीन में अमिताभ बच्चन 30 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा चुके हैं।अजय ने कहा, ‘अमिताभ सर ने मुझसे कहा कि हम 30 फीट से कूदेंगे। यह करीब तीन मंजिल जितना ऊंचा था। मैंने उन्हें ये सीन न करने की सलाह दी थी। यह रात का सीन था, मैंने कहा कि हम इसे डुप्लीकेट के साथ भी काम चला सकते हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि इसे हम ही शूट करते हैं। हमें तब भी चोट लगी थी। हालांकि, सीन करने का उत्साह जरूर था।उम्र बढ़ रही है, चीजें आसान हो रही हैंअजय ने कहा, ‘आज सेट पर सभी तरह की सुरक्षा और सावधानियां हैं। सेट पर एंबुलेंस और डॉक्टर हैं। चोट से बचने के लिए पैडिंग और बहुत सारी चीजें हैं। पहले की तुलना में एक्शन सीक्वेंस शूट करना बहुत आसान हो गया है। भगवान का शुक्र है, जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ रही है, चीजें भी आसान हो रही हैं।
एक्शन सीन करना कार चलाने जैसा है। आपके साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है। आप सुरक्षित रहने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसमें जोखिम भी होता है। बच्चन सर अपने करियर की शुरुआत से ही एक्शन सीन करते आए हैं। तब कोई केबल नहीं थे और सीन करने के बाद घायल हो जाते थे। उन्होंने ऐसे शॉट्स किए हैं, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।’मंगलवार को बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप सभी को बहुत सारा प्यार और आभार। आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपकी दुआएं ही मेरे लिए इलाज हैं। मेरी सेहत में सुधार हो रहा है। इसमें समय लगेगा। डॉक्टरों ने जो भी सलाह दी है, मैं उसे पूरी तरह से फॉलो कर रहा हूं। सभी काम बंद हो गए हैं और हेल्थ में सुधार होने और डॉक्टर की परमिशन के बाद ही काम पर वापसी होगी। आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।’
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |