Advertisement
भोपाल रेल मंडल के 8 स्टेशनों पर अब लाखों यात्रियों को सस्ते ठंडे पानी की दिक्कत होने वाली है। क्योंकि स्टेशनों पर लगी 43 वॉटर वेंडिंग मशीने अब बंद होने जा रही हैं। अब ठंडे पानी के लिए स्टेशनों केवल पैक बॉटल की उपलब्घ रहेगी। इससे पहले यह ठंडा पानी स्टेशनों पर लगी वॉटर वेंडिंग मशीनों से मिलता था। बताया जा रहा है कि मशीनों का टेंडर खत्म हो गया है, जिसके चलते इन्हें अब हटाया जा रहा है। मशीने के हटने के बाद इसकी दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था क्या होगी इस बारे में अभी कुछ भी तय नहीं है। बता दें कि वॉटर वेंडिंग मशीनों पर एक लीटर पानी की कीमत 5 रुपए और बॉटल के साथ 7 रुपए होती थी, वहीं रेल नीर व अन्य ब्रांड की पैक बॉटल कीमत 15-20 रुपए तक होती है।भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार मंडल के 8 स्टेशनों पर 43 मशीने हैं। इसमें भोपाल स्टेशन पर 11, इटारसी स्टेशन पर 15, विदिशा स्टेशन पर 2 , हरदा स्टेशन पर 2, बीना स्टेशन पर 8, स्टेशन पर 2, गुना स्टेशन पर 2 और गंज बासौदा पर 1 मशीन लगी हैं। जिन्हें इस सप्ताह के अंत तक हटा दिया जाएगा। इसमें इसमें ऑटोमेटिक एवं मैनुअल दोनों तरह की मशीनें शामिल हैं। इसका स्क्रेप एमएसटीसी संस्था द्वारा कराया जाएगा।इन मशीनों का टेंडर आईआरसीटीसी द्वारा किया गया था। प्रति मशीन की कीमत 2 लाख रुपए है। भोपाल रेल मंडल के अधिकारी लगातार आईआरसीटीसी को साल भर से मशीनों का टेंडर रिन्यू करने के लिए लिख रहे थे, ताकि यात्रियों को असुविधा नहीं हो। मगर आईआरसीटीसी द्वारा समय पर टेंडर रिन्यू नहीं करने एवं नया ठेका नहीं देने के चलते इस गर्मी अब यात्रियों को दिक्कत होगी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |