कोलार क्षेत्र को त्रिलंगा से जोड़ने के लिए बनाई गई सड़क मेंटेनेंस के अभाव में खराब हो चुकी है। स्ट्रीट लाइट न होने से रात में ज्यादा दिक्कत आती है। गड्ढों भरी सड़क पर रात में छाया रहता है अंधेरा, वाहन चालक सरकारी रवैये से हैं त्रस्त।
शहर में मुख्य मार्गों के आधे-अधूरे निर्माण की वजह से वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। कई सड़कों पर स्ट्रीट लाइट न होने के कारण रात में अंधेरा पसरा रहता है। कुछ ऐसी ही हालत त्रिलंगा से कोलार को जोड़ने वाले 80 फीट मार्ग की भी है। चार साल पहले बनाई गई इस सड़क का मेंटेनेंस न होने यह बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। शाम होते ही पूरी सड़क पर अंधेरा छाया रहता है। इस मार्ग के इर्द-गिर्द कई रहवासी और पॉश कॉलोनियां हैं। इस कारण सड़क पर यातायात का दबाव ज्यादा रहता है। रात में वाहन चालकों की परेशानी बढ़ जाती है। एक तो सड़क खराब है, दूसरा स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलती। इससे रात में सामने से आ रहे वाहन की हेडलाइट से लोगों की आंखें चौंधिया जाती है। ऐसे में हादसे की आशंका बढ़ जाती है। शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।
इंडस एंपायर सोसायटी में रहने वाली अपराजिता अग्रवाल यह 80 फीट मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है। ऊपर से रात में अंधेरा पसरा रहता है। इस कारण वाहन चालक आए दिन हादसों के शिकार हो रहे हैं। इस समस्या का निराकरण जल्द हो।