चूना भट्टी में सांई कथा कल से
चूना भट्टी स्थित श्रीराम मंदिर में 13 से 15 दिसंबर तक संगीतमय सांई कथा एवं भजन संध्या होगी। कार्यक्रम के संयोजक चंद्रभान यादव ने बताया कि डॉ.कोमल सांई द्वारा बाबा की कथा सुनाई जाएगी। इस दौरान प्रसिद्ध भजन गायक कैलाश यादव भजनों की प्रस्तुति देंगे।