बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान के असर से भोपाल सहित पूरे प्रदेश के मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पोर्ट ब्लेयर के पास बना सिस्टम अभी डिप्रेशन बना हुआ है। इसके डीप डिप्रेशन में जाने के बाद तब्दील होने की आशंका है। इसके असर से तीन-चार दिन बाद बादल छाएंगे और राजधानी सहित कई स्थानों पर बरसात के आसार बन सकते हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक वर्तमान में हवा का पेटर्न उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। इससे दिन और रात के समय ठंड बरकरार है। अभी दो-तीन दिन तक तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव होने की संभावना कम है। इसी क्रम में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात का तापमान 10.6 डिग्रीसे.दर्ज हुआ जो कि सामान्य रहा। उधर, बुधवार को दिन का तापमान 26.9 डिग्रीसे. रिकार्ड हुआ जो सामान्य से एक डिग्रीसे. अधिक है। मौसम विज्ञानी एके वर्मा ने बताया कि अभी दिन व रात के तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना कम ही है। चक्रवाती तूफान के असर से 13-14 दिसंबर के आसपास बादल छा सकते हैं और बरसात की भी संभावना बनेगी।