Video

Advertisement


जांच में ओवरलोड मिली 12 बसें, एक पर बकाया था 70 हजार टैक्स
Indore, 12 buses overloaded, investigation, 70 thousand tax ,outstanding on one
इंदौर। सीधी बस हादसे के बाद पूरे प्रदेश में परिवहन विभाग का अमला चैकिंग अभियान में लगा हुआ है। इसी के चलते रविवार सुबह इंदौर आरटीओ द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 12 बसें ओवरलोड मिलीं, जबकि एक बस पर 70 हजार रुपये का टैक्स बकाया निकला। इस बस को जब्त कर लिया गया है।
 

इंदौर एआरटीओ निशा चौहान रविवार सुबह उज्जैन रोड स्थित बारौली टोल टैक्स नाके पर पहुंची और एक-एक बस रोक कर जांच की। इस चैकिंग अभियान में सुबह 11 बजे तक 12 बसें ओवरलोड पाई गईं। वहीं रॉयल ट्रेवल्स की एक बस पर 70 हजार रुपये टैक्स बकाया निकला। इस बस को जब्त कर लिया गया है। एआरटीओ निशा चौहान ने बताया कि हमारा चैकिंग अभियान प्रतिदिन चल रहा है। हम अनियमितता पाई जाने वाली बसों और ओवरलोड बसों पर कार्रवाई कर रहे हैं। ऐसे बस संचालकों को नोटिस दिए जा रहे हैं ताकि इनके परमिट निरस्त किए जा सकें। सभी बस संचालकों को सख्त निर्देश दे रहे हैं कि क्षमता से अधिक यात्री अपनी बसों में ना बिठाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात भी कई बस संचालक बसों में क्षमता से अधिक यात्री बैठा रहे हैं।

Kolar News 7 March 2021

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.