Video

Advertisement


नाबालिग प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, मौके से मिला सुसाइड नोट और प्रसाद
sagar,Minor-loving couple, commits suicide,train, gets suicide note ,prasad by chance
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में शुक्रवार देर रात एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। दोनों का शव शनिवार सुबह ट्रेक पर पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। मौके पर सुसाईड नोट और प्रसाद मिला है, जिसमें दोनों ने प्रेम प्रसंग होने और इस वजह से अपनी मर्जी से जान देने की बात कही है। घटना के बाद सानौधा थाना पुलिस, एफएसएल की टीम व रेलवे पुलिस मौके पर जांच कर रही है।
 
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह ट्रेन चालकों ने ट्रैक पर दो शव पड़े देखे, जिसकी जानकारी उन्होंने रेलवे पुलिस को दी। इसके बाद सानौधा थाना टीआई, एफएसएल की टीम व रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से सुसाइड नोट व मंदिर में चढ़ाया हुआ प्रसाद मिला है। सानौधा टीआई रवि भूषण पाठक ने बताया कि गिदवानी गांव में रहने वाले नाबालिग प्रेमी युगल 11वीं का छात्र और 10वीं की छात्रा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों आपस में दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। दोनों मुहली गांव की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पढ़ते थे। शुक्रवार सुबह दोनों स्कूल की छूट्टी होने के बाद भी घर पर झूठ बोलकर स्कूल के लिए निकले थे। स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों घर नहीं लौटे और अपना बैग स्कूल में ही छोडक़र वहां से गलगल टोरिया स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां मेले में शाम का समय व्यतीत करने के बाद मंदिर में प्रसाद चढ़ाया। शाम के समय मंदिर के पुजारी ने भी दोनों को वहां बैठे हुए देखा। दोनों करीब 4 घंटे तक मंदिर के आसपास रहे और फिर वहां से निकल आए। इसके बाद रात करीब साढ़े तीन बजे दोनों ने मंदिर से आधे किलोमीटर दूर स्थित रेलवे ट्रैक पर जाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में दोनों ने एक-दूसरे से प्रेम करने की बात कही है। इसी वजह से जान दी। पुलिस ने घटना के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान एसआई जीपी वर्मा, आरपीएफ का स्टाफ, एफएसएल टीम भी मौजूद रही।


Kolar News 23 January 2021

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.