Video

Advertisement


67.9 प्रतिशत मतदान 19 नगरीय निकायों में पूर्ण जिनमें 69.2 प्रतिशत पुरूष व 66.6 प्रतिशत महिला शामिल
67.9 प्रतिशत मतदान 19 नगरीय निकायों में पूर्ण जिनमें 69.2 प्रतिशत पुरूष व 66.6 प्रतिशत महिला शामिल

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि 20 जनवरी को 19 नगरीय निकायों में रात्रि 7 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 67.9 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें से 69.2 प्रतिशत पुरूष और 66.6 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही 11.1 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया है कि गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर में 77 प्रतिशत पुरूष और 73 प्रतिशत महिला मतदाता, बड़वानी जिले की बड़वानी में 71 प्रतिशत पुरूष और 66 प्रतिशत महिला मतदाता, सेंधवा में 68 प्रतिशत पुरूष और 63 प्रतिशत महिला मतदाता, धार जिले की धार में 65 प्रतिशत पुरूष और 62 प्रतिशत महिला मतदाता, मनावर में 70 प्रतिशत पुरूष और 63 प्रतिशत महिला मतदाता एवं पीथमपुर में 58 प्रतिशत पुरूष और 61 प्रतिशत महिला मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया।

 

इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी में 82 प्रतिशत पुरूष और 78 प्रतिशत महिला मतदाता, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर में 66 प्रतिशत पुरूष और 65 प्रतिशत महिला मतदाता, बड़वानी जिले की खेतिया में 76 प्रतिशत पुरूष और 72 प्रतिशत महिला मतदाता, पानसेमल में 75 प्रतिशत पुरूष और 69 प्रतिशत महिला मतदाता, पलसूद में 79 प्रतिशत पुरूष और 75 प्रतिशत महिला मतदाता, राजपुर में 83 प्रतिशत पुरूष और 76 प्रतिशत महिला मतदाता, अंजड़ में 78 प्रतिशत पुरूष और 73 प्रतिशत महिला मतदाता और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी में 71 प्रतिशत पुरूष और 65 प्रतिशत महिला मतदाता, धामनोद में 70 प्रतिशत पुरूष और 65 प्रतिशत महिला मतदाता, कुक्षी में 72 प्रतिशत पुरूष और 68 प्रतिशत महिला मतदाता, राजगढ़ में 71 प्रतिशत पुरूष और 75 प्रतिशत महिला मतदाता, सरदारपुर में 75 प्रतिशत पुरूष और 76 प्रतिशत महिला मतदाता और डही में 76 प्रतिशत पुरूष और 73 प्रतिशत महिला मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान ईव्हीएम की 5 कंट्रोल यूनिट और 6 बैलेट यूनिट बदली गईं। इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केन्द्र थे। कुल मतदाता 5 लाख 7 हजार 308 हैं। इनमें से पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता हैं। 1144 अभ्यर्थी है चुनाव मैदान में 20 जनवरी को हुए मतदान में कुल 1144 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में हैं।

 

Kolar News 21 January 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.