Video

Advertisement


तीन दिवसीय कृषि मेले का भोपाल में हुआ शुभारंभ
तीन दिवसीय कृषि मेले का भोपाल में हुआ शुभारंभ

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि भोपाल में शुरू हुए तीन दिवसीय कृषि मेले में किसानों को खेती-किसानी की उन्नत तकनीक की जानकारी मिलेगी। कृषि मेले में कृषि, बागवानी, डेयरी एवं खाद्य प्र-संस्करण से संबंधित 150 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं। कृषि मेला 29 दिसम्बर 2022 तक चलेगा। निश्चित ही इसका लाभ किसानों को मिलेगा। पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने भी कृषि मेले में विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्म-निर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिये प्रदेश की शिवराज सरकार कटिबद्ध है। इस प्रकार के मेलों के आयोजन से किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि मेले में केन्द्र और राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जायेगा। ज्यादा से ज्यादा किसान योजनाओं से लाभान्वित हों, इसके लिये समग्र प्रयास किये जा रहे हैं। कृषि मंत्री पटेल ने मेले में किसानों को जैविक खाद के पैकेट वितरित किये। 

 

पटेल ने कहा कि हमारा प्रदेश जैविक खेती में देश में अव्वल है। जैविक उत्पादों के प्रयोग से विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है। हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये भी निरंतर कार्य कर रहे हैं। बिट्टन मार्केट मैदान में आयोजित कृषि मेले में दो दिवसीय किसान संगोष्ठी भी होगी। इसमें विषय-विशेषज्ञों द्वारा कृषि एवं बागवानी से जुड़ी नवीनतम तकनीकों से किसानों को अवगत कराया जायेगा। किसानों की आय को दोगुना करने में निश्चित ही इसका लाभ मिलेगा। कृषि मेले में 150 से अधिक स्टॉल लगाये गये हैं। इनमें कृषि संबद्ध कार्यों को आसान बनाने वाले उन्नत उपकरण प्रदर्शित किये गये हैं। मेले में विभिन्न देशी और विदेशी कम्पनियों के यंत्रों को प्रदर्शित करने के साथ ही इनके उपयोग और लाभों की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की जा रही है। स्टॉल्स पर ट्रेक्टर, हॉर्वेस्टर, मिल्क मशीन एवं जैविक खेती के उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। कृषि मंत्री पटेल ने कृषि मेले में विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने स्टॉल में रखे गये यंत्रों और उत्पादों की जानकारी ली।

Kolar News 28 December 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.