Video

Advertisement


मुख्यमंत्री शिवराज ने दी साढ़े तीन करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज ने दी साढ़े तीन करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनकी सरकार भोपाल से नहीं गाँव की चौपाल से आमजन के जीवन में बदलाव करने के लिए चल रही है। सीहोर जिले के ग्राम सेमरी में आज लोकार्पित हुई रतनपुर उद्वहन सिंचाई योजना से पूरे क्षेत्र में सुख-समृद्धि आएगी। योजना शुरू होने से अब ग्राम बोरी, रतनपुर, सेमरी, डोंगरी और खनपुरा के 600 किसानों की 1084 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होने लगेगी। मुख्यमंत्री चौहान रविवार को सेमरी में लगभग 15 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित सिंचाई परियोजना का लोकार्पण और 3 करोड़ 61 लाख की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास कर ग्रामीणों और किसानों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने परियोजना से शेष रहे 7 गाँवों की सिंचाई सुविधा के लिए 20 करोड़ रूपए स्वीकृत करने की घोषणा भी की। सांसद रमाकांत भार्गव भी उपस्थित थे।

 

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में यह उद्वहन सिंचाई योजना इस मायने में अद्भुत है कि 40 फीट नीची नहर से पानी ऊपर लाया गया है। साथ ही 600 किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाने के लिए 9 किलोमीटर लंबी पाइप-लाइन खेतों में डाली गई है। हर 6 हेक्टेयर पर एमओएक्स बाक्स लगा कर खेतों को सींचा जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने किसानों से परियोजना की सुरक्षा का आह्वान किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गरीबों की जिंदगी में बदलाव लाने के लिये अनेक जन-कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही हैं। उन्होंने बेटे-बेटियो से आह्वान किया कि वे अपने गाँव को स्वच्छ बनाने के साथ ही आदर्श गाँव बनाए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में प्रारंभ की गई है। गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार अपने बच्चों करे खूब पढ़ाये, उनकी फीस राज्य सरकार भरेगी।

 

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बेटियों की तरफ बुरी नज़र रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। सभी सुनिश्चित करें कि बेटियों का सम्मान हों। मुख्यमंत्री ने आजीविका मिशन की बहनों की आमदनी प्रतिमाह 10 हजार रूपए करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि कलेक्टर देखें कि सभी समूहों का बैंक लिंकेज हो जाए और उन्हें ट्रेनिंग आदि देकर काम शुरू कराए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बेटे-बेटियों के रोजगार के लिए एक लाख शासकीय पदों पर नौकरियाँ निकलना शुरू हो गयी हैं। नसरूलगंज और शाहगंज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर प्रारंभ किये जा रहे हैं, जिससे बुधनी क्षेत्र के बच्चे भी सरकारी नौकरियों में चयनित हो सकें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सलकनपुर में विजयासन माता का देवी महालोक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस महालोक में माता के सभी 52 शक्तिपीठ, 64 योगनी, नव दुर्गा और सप्त मात्रिका के स्वरूपों के एक साथ दर्शन हो सकेंगे। प्रांरभ में मुख्यमंत्री  चौहान ने बटन दबा कर परियोजना का लोकार्पण किया और किसान गजेन्द्र से वर्चुअल चर्चा कर खेत में पहुँचे पानी की जानकारी ली। मुख्यमंत्री सहित सभी आमंत्रितों ने योजना से सिंचाई के लिये खेतों तक पानी पहुँचने का सजीव दृश्य भी देखा।

 

Kolar News 26 December 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.