Video

Advertisement


राजनितिक दल बने चुनाव लड़ने की मशीन
vinay sahastrbudhdhe

 

 

मौजूदा राजनीतिक दल चुनाव लड़ने की मशीन होकर रह गए हैं। लोकतंत्र को हमने चुनावी संघर्ष में बदल दिया जबकि इसका प्राण 'लोक" ही लापता हो गया।"

 

ये कहना है भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मप्र प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे का। वे विधानसभा में आयोजित तीन दिनी लोकमंथन के दूसरे दिन रविवार को 'लोकतंत्र में लोक का स्थान और उसकी भूमिका सहकारिता व विकेंद्रीकरण का अनुभव" विषय पर बोल रहे थे।

 

उन्होंने चुनाव पद्धति और राजनीतिक दलों के संचालन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश में बड़े नोट बंद होने पर कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हंै। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के परिवार केन्द्रित दलों पर तंज भी कसा। बोले कि 30 साल बाद दल का अध्यक्ष कौन होगा यह अभी बता सकता हूं, यह दुर्गति डॉ सहस्रबुद्धे ने कहा कि राजनीतिक दलों में हम सब एक हैं का नारा तो खूब जोर-शोर से लगता है, लेकिन चुनाव के दौरान खेमेबाजी और कौन-किस जाति का है यह बात मुख्य हो जाती है। समूचे तंत्र पर नए सिरे से विचार की जरूरत है। जस्टिस वेंकटचलैया ने चुनाव व्यवस्था में सुधार के लिए कुछ काम किया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं आ पाई।

 

उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि वोट बटोरना और अपना काम साधना ही लक्ष्य रह गया है। विडंबना है कि आज कौन लोकप्रिय है? यह सवाल नहीं उठता बल्कि कौन न्यूनतम अलोकप्रिय है यह जताने की होड़ लगी है। चर्चा में डॉ शंकर शरण, डॉ बृजभूषण कुमार, अशोक भगत, प्रो.राकेश मिश्र ने भी भाग लिया। डॉ शीला राय ने संचालन किया।

उन्होंने कहा कि राजनीति का चुनावीकरण, विकास का सरकारीकरण और लोकसेवा का एनजीओकरण हो गया है। देश में 1600 से अधिक राजनीतिक दल मौजूद हैं। इनमें से 50 ऐसे हैं जो गंभीरतापूर्वक काम कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने जनादेश भी हासिल किया है। इनमें से 6-7 दल छोड़ दें तो ज्यादातर परिवार केन्द्रित होकर रह गए हैं।

 

Kolar News 14 November 2016

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.