Video

Advertisement


भोपाल के बिजली स्टेशन में ब्लास्ट हुआ ट्रांसफॉर्मर
भोपाल के बिजली स्टेशन में ब्लास्ट हुआ ट्रांसफॉर्मर

भोपाल के बिजली सब स्टेशन में  ब्लास्ट हो गया । बिजली स्टेशन में लगी ME (मीटरिंग इंस्ट्रूमेंट) में जोरदार  ब्लास्ट हुआ । हादसे में भीषण आग निकली और मशीन किसी बम की तरह फटी । मशीन से निकले गर्म तेल के  वजह से वहाँ जे.इ. महेंद्र सिंह झुलस गए, उनका चेहरा और शरीर बुरी तरह जल गया । अन्य कर्मचारी जब ME में सुधार काम कर रहे थे,उस समय अचानक विस्फोट हो गया । मशीन में तेल भरा हुआ था धमाका होने के वजह से पूरा तेल नीचे काम कर रहे जूनियर इंजीनियर पर गिर गया । उनके उपर तेल गिरने के वजह से गंभीर रूप से झुसल गए । अन्य कर्मचारी  भी मामूली रूप से झुसल गए । JE (महेंद्र सिंह) को निजी हॉस्पिटल के ICU में भर्ती किया गया । जे.इ. सिंह की ड्यूटी शुक्रवार रात 12 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक थी। ME को ठीक करने के लिए जे.इ. सिंह के साथ-साथ  करीब साथ-आठ कर्मचारी भी थे लेकिन, जे.इ महेंद्र  सिंह नीचे खड़े होने के कारण उनके शरीर में तेल चला गया और वो गंभीर रूप से झुसल गए । बाकी कर्मचारी उनसे दूर होने के वजह से उनको ज़्यादा गंभीर समस्या नहीं हुई ।

 

Kolar News 28 August 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.