Video

Advertisement


लोन के क़र्ज़ से परेशान युवक ने पत्नी और दो बच्चों को मारकर की ख़ुदकुशी
लोन के कर्ज़ से परेशान युवक ने पत्नी और दो बच्चों को मारकर की ख़ुदकुशी

मध्यप्रदेश के इंदौर से एक मार्मिक मामला सामने आया है। जहाँ एप से लोन लेने की कीमत एक व्यक्ति को अपनी और अपने परिवार की जान देकर चुकानी पड़ी। जानकारी के अनुसार मृतक अमित यादव सागर का रहने वाला है और पेशे से इंजिनियर है। अमित ने पहले अपने दो मासूम बच्चों और पत्नी की जान ली और उसके बाद आत्महत्या कर ली।  ख़ुदकुशी करने से पहले अमित ने दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमे उसने अपने भाई और माँ के लिए प्यार ज़ाहिर किया है और लिखा है 'जीने की आरजू है मेरी... लेकिन अब हालात ऐसे नहीं। मैं वापस आउंगा भाई, तू बहुत बड़ा आदमी बनेगा', वहीं मां के लिए लिखा 'मम्मी मैं जा रहा हूं।'इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी दुख जताते हुए, इंदौर पुलिस कमिश्नर को इस एप लोन के तरीके की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, यदि एप लोन के तरीके आपत्तिजनक मिले तो कार्रवाई की जाएगी।

 

मृतक अमित यादव के ऊपर लगभग 3 लाख रूपए का क़र्ज़ था। जिसे चुकाने में वह असमर्थ था और जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।  मंगलवार को पहले अपनी तीन साल की बेटी, डेढ़ साल के बेटे और पत्नी को जहर देकर उनकी जान ले ली, उनकी मौत की पुष्टि होते ही वह खुद भी मुंह पर कपड़ा बांधकर फंदे पर झूल गया। अमित ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा जिसमे उसने अपने क़र्ज़ की बात कही ही। उसने लिखा मैं अमित यादव अपने पूरे होश में यह पत्र लिख रहा हूं। जीने की इच्छा मेरी भी है पर मेरे हालात अब ऐसे नहीं रहे। आदमी मैं बुरा नहीं हूं। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है, मेरी ही है। मैंने कई ऑनलाइन एप से लोन ले रखा है। जैसे True Balance, Mobi Pocket, Money View, Smart Coin, Rufilo पर मैं लोन नहीं भर पा रहा हूं। इज्जत के डर से यह कदम उठा रहा हूं। कृपा कर पुलिस मेरे परिवार जैसे मां-बाप, सास-ससुर को परेशान न करें। मैं ही दोषी हूं।

 

Kolar News 24 August 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.