Video

Advertisement


ऊर्जा मंत्री को जनरेटर से मिली बिजली
guna, Energy Minister, got electricity , generator

गुना। प्रदेश सरकार राज्य में भरपूर बिजली देने का दावा कर रही है। ऊर्जा मंत्री कह चुके हैं कि 23 प्रतिशत बिजली ज्यादा दे रहे हैं। लेकिन स्थितियां इसके बिल्कुल उलट नजर आती हैं। बीती रात गुना के हिलगना गांव में हुए ऊर्जा मंत्री के रात्रि विश्राम कार्यक्रम में ही पूरे समय बिजली जनरेटर से दी गयी। ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री से ही कहा कि रात में 4-4 घंटे बिजली काटी जा रही है। मंत्री के जन चौपाल कार्यक्रम में अधिकतर समस्याएं बिजली को लेकर ही सामने आईं।

 

 

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तय कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को गुना पहुंचे। यहां उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक की। इसके बाद शहर से 7 किमी दूर हिलगना गांव में जन चौपाल लगाई। रात्रि विश्राम भी उन्होंने गांव के पंचायत भवन में ही किया। सरपंच कक्षा में उनके लिए कूलर, पलंग लगाकर सोने की व्यवस्था की गई थी।

 

 

जनरेटर से मिली बिजली

 

ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में बिजली विभाग सीधे लाइन से विद्युत उपलब्ध नहीं करा सके। जबकि शहर के अन्य इलाकों में दिन भर में कई बार बिजली काटी गई। ऐसे में यह आशंका थी कि मंत्री के कार्यक्रम के लिए बिजली रिजर्व की जा रही है। हालांकि मौके पर हालात इसके बिल्कुल उलट नजर आए। कार्यक्रम स्थल शासकीय स्कूल में लगे पंडाल और आस-पास की सभी जगह जनरेटर से बिजली उपलब्ध कराई गई। ऊर्जा मंत्री के दौरे के दौरान ही बिजली सप्लाई की पोल खुलती दिखी।

 

 

ग्रामीण बोले- रात में काटी जाती है बिजली

 

मंत्री के सामने ही गांव के नागरिकों ने विद्युत व्यवस्था के बारे में अपनी पीड़ा सुनाई। उन्होंने कहा कि दिन तो छोड़िए, रात में 4-4 घंटे बिजली काटी जाती है। ऐसे में सोना तक मुहाल हो जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि दिन की तो हम बात ही नहीं कर रहे। दिन में काटते हैं तो हम आपत्ति नहीं उठाते, लेकिन रात में बिजली काटने का क्या औचित्य है। मंत्री ने अधिकारियों को इसे सुधारने के निर्देश दिए।

Kolar News 13 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.