Video

Advertisement


बारात से लौट रहे तूफान वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर
rajgarh, truck collided , storm vehicle returning, procession

राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग- 52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह रेशमकेन्द्र के सामने बारात से लौट रहे तूफान वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तूफान वाहन सवार 12 बाराती घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया।

पुलिस ने प्रकरण में अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। थानाप्रभारी आदित्य सोनी के अनुसार हाइवे-52 स्थित रेशमकेन्द्र के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बारातियों से भरे तूफान वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में तूफान वाहन में सवार मोहन (40) पुत्र प्रभूलाल निवासी भाटखेड़ी, सूरज (12) पुत्र राधेश्याम, राधेश्याम (40)पुत्र देवाजी निवासी बकानी, राजेश (18) पुत्र जगदीश निवासी अचलपुरा, अमन (12) पुत्र चंदरसिंह, चंदरसिंह (42) पुत्र बापूलाल, रामबाबू (30) पुत्र कालूराम, सूरज (12) पुत्र रामबाबू, दयाराम (40) पुत्र अमरजी, अनिल (18) पुत्र किशनलाल, प्रदीप(18) पुत्र हरीसिंह और दीपक (26) पुत्र बीरमसिंह सर्वनिवासी बालचिढ़ी घायल हो गए, जिनमें सूरज, दीपक, राजेश, रामबाबू और सूरज की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। बताया गया है ग्राम देहरीकराड़ थाना करनवास से बारात लौटकर बालचिढ़ी गांव जा रही थी तभी रेशमकेन्द्र के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मौके से फरार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

Kolar News 5 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.