Video

Advertisement


उच्च शिक्षा मंत्री से आईआईटी इंदौर के प्रतिनिधि-मंडल ने की मुलाकात
bhopal,IIT Indore delegation, met Higher Education Minister

भोपाल। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव से मंगलवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंदौर के प्रो. संतोष कुमार विश्वकर्मा और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. राजीव दीक्षित ने मंत्रालय में मुलाकात की। इस अवसर पर मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों को ग्लोबल एक्सपोज़र और गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा देने के लिए स्टूडेंट एक्सचेंज तथा फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम किया जाना आवश्यक है।

 

उन्होंने कहा कि शिक्षा और उद्योग एक-दूसरे के पर्याय हैं। हमारे प्रदेश में 6 इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई है। विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एक्सपोज़र मिले, इसके लिए उन्हें आईआईटी इंदौर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही भविष्य में ऐसी भी व्यवस्था की जायेगी कि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भी फैकल्टी एक्सचेंज के तहत विदेश जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

 

आईआईटी इंदौर के प्रो. संतोष कुमार विश्वकर्मा ने अंतरराष्ट्रीय सेल गठित करने, ओवरसीज़ चैप्टर एलुमनाई और कांसेप्ट ऑफ इंटरनेशनल फेसिलिटीज पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आयुक्त उच्च शिक्षा दीपक सिंह मौजूद थे।

Kolar News 12 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.