Video

Advertisement


हाईकोर्ट ने किए प्रदेश के 235 न्यायिक अधिकारियों के तबादले
jabalpur, High Court transferred ,235 judicial officers

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने अपने विशेष अधिकार का प्रयोग करते हुए छह अलग-अलग आदेश जारी कर प्रदेश के 235 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। इनमें 169 सिविल जज, 26 अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश, 14 प्रधान न्यायाधीश, 16 पीठासीन अधिकारी व 10 रजिस्ट्री के अधिकारी शामिल हैं। इन सभी को 18 अप्रैल तक परिवर्तित स्थान पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल कृष्णमूर्ति मिश्रा द्वारा 31 मार्च को देर रात जारी अधिसूचना के तहत जबलपुर में पदस्थ अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश कवितादीप खरे को सीधी भेजा गया है। जबकि जबलपुर में पदस्थ अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल को जबलपुर में ही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सदस्य सचिव स्टेट कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम ममता जैन को प्रिंसिपल जज फैमली कोर्ट जबलपुर बनाया गया है। जबकि रजिस्ट्रार प्रशासन प्रियदर्शन शर्मा को जबलपुर से होशंगाबाद भेजकर प्रिंसिपल जज फैमली कोर्ट बनाया गया है। जबलपुर में पदस्थ प्रिंसिपल रजिस्ट्रार एग्जामिशनेशन अवनींद्र कुमार सिंह को धार में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की हैसियत से स्थानांतरित किया गया है, जबकि जबलपुर में पदस्थ प्रिंसिपल रजिस्ट्रार न्यायिक मनोज कुमार श्रीवास्तव को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवनी बनाया गया है। नेशनल ला यूनिवर्सिटी, भोपाल की रजिस्ट्रार नीता गुप्ता को मंदसौर में प्रिंसिपल जज फैमली कोर्ट बनाया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में कुछ और तबादले किए जाएंगे।

Kolar News 1 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.