Video

Advertisement


हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने 435 परिवारों को किया बेघर
jabalpur,  orders High Court, district administration , 435 families homeless

जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के लेमा गार्डन में नगर निगम द्वारा बनाए गए 435 आवासों को जिला प्रशासन की टीम ने रविवार को खाली कराया। यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के निर्देश पर की गई। इससे 435 परिवार बेघर हो गए।

 

जानकारी के मुताबिक, नगर निगम की ओर से लेमा गार्डन में राजीव गांधी आवास योजना के तहत 435 फ्लैट बनाए गए थे। पार्किंग सहित तीन मंजिल वाले इस आवासीय परिसर में रह रहे परिवारों को लेकर मप्र उच्च न्यायालय की जबलपुर स्थित मुख्य खंडपीठ में याचिका लगाई गई थी कि इन आवासों काअभी आवंटन नहीं हुआ है और यहां लोग अवैध कब्जा करके रह रहे हैं।

 

बीते दिनों उच्च न्यायालय ने इन आवासों को खाली कराकर प्रशासन से 22 मार्च तक रिपोर्ट मांगी है। इसी के चलते जिला प्रशासन और नगर निगम की रिमूवल टीम रविवार को लेमा गार्डन पहुंची और सभी 435 आवासों को खाली कराया। कार्रवाई के दौरान एक्शन, ड्रामा और इमोशन का फुल सीन दिखा। बेघर होने के दर्द और गुस्से में एक पिता, बेटे के साथ बिल्डिंग से कूदने का प्रयास भी किया, लेकिन उन्हें पुलिस और प्रशासन की टीम ने बचा लिया।

Kolar News 20 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.