Video

Advertisement


कटनी नदी में सफाई अभियान के दौरान नाव पलटने से एक श्रमिक डूबा
katni,One worker drowned , boat capsized,during cleaning

कटनी। शहर की कटनी नदी में शनिवार को सफाई अभियान के दौरान नाव पलटने से एक श्रमिक तैरना नहीं जानने की वजह से डूब गया। जिला स्तर पर एसडीआरएफ और निगम के गोताखोर श्रमिक की तलाश में जुटे हैं। मौके पर माधवनगर पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें मौजूद हैं।

कटनी नदी में शनिवार को नगर निगम के जल प्रदाय विभाग द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया गया कि एक नाव में सवार होकर नदी में जमी काई, जलकुंभी और कचरे को हटाने के लिए छह श्रमिक जुटे हुए थे। इसी दौरान अचानक नाव पलट गई और इसमें सवार श्रमिक नदी में गिर गए। पांच श्रमिक तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन एक श्रमिक तैरना नहीं जानने के कारण नदी में डूब गया। नगर निगम और होमगार्ड के गोताखोर मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दोपहर तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। माधवनगर पुलिस होमगार्ड तथा नगर निगम के गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है।

 

माधव नगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि डूबने वाले श्रमिक का नाम चिराग है, वह तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पास का निवासी है। रेस्क्यू चलाकर उसकी तलाश की जा रही है।

Kolar News 12 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.