Video

Advertisement


"हृदय दृश्यम" संगीत समारोह का शनिवार को होगा भव्य आगाज
bhopal, "Hriday Drishyam, music festival

भोपाल। मध्यप्रदेश टूरिज्म और संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वधान में "हृदय दृश्यम" संगीत समारोह के पाँचवे संस्करण का भव्य आयोजन शनिवार, 12 मार्च से किया जा रहा है। पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि 15 मार्च तक चलने वाले इस चार दिवसीय समारोह में भोपाल सहित चार प्रमुख शहरों में देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ विदेशी कलाकार भी संगीतमय प्रस्तुति देंगे।

 

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय संगीत कला को प्रदर्शित एवं संग्रहित करने के लिए प्रतिवर्ष यह समारोह आयोजित किया जाता है। समारोह की लोकप्रियता तथा लोगों के प्रति इसके रूझान को देखते हुए भोपाल और इंदौर के साथ बटेश्वर जिला मुरैना एवं मांडू जिला धार में भी प्रस्तुतियां आयोजित की जायेगी।

 

भोपाल में दो दिवसीय आयोजन

संगीत समारोह का भव्य शुभारंभ शनिवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में शाम 4:45 बजे किया जाएगा। इसके साथ ही भोपाल के एतिहासिक और कलात्मक महत्व वाले प्रतिष्ठित स्थानों भारत भवन, रवींद्र भवन, जनजातीय संग्रहालय और ड्राइव-इन सिनेमा परिसर (होटल लेक व्यू) पर भी प्रस्तुतियां दी जाएगी।

 

समारोह के पहले दिन कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में शाम 5:30 बजे प्रसिद्ध कलाकार अमान अली बंगाश द्वारा सरोद वादन, 6:45 बजे अलमुडेना (स्पेन) द्वारा स्पेनिश फोक म्यूजिक की प्रस्तुति दी जायेगी। इसी दिन भारत भवन में शाम 6:45 बजे से पूर्वायन चटर्जी द्वारा सितार वादन, रवींद्र भवन में रात 8 बजे से पद्मश्री डॉ. भारती बंधु द्वारा कबीर गायन एवं सुफी संगीत तथा ड्राइव इन सिनेमा में रात 9 बजे पॉप सिंगर शैफाली द्वारा पॉप-रॉक म्यूजिक की प्रस्तुति दी जायेगी।

 

हृदय दृश्यम समारोह के दौरान 12 मार्च को कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में दोपहर 3 बजे से जरदोजी पैटर्न डिजाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिभागी गूगल फार्म के माध्यम से अपनी पैटर्न डिजाईन अपलोड करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। उत्कृष्ट पेटर्न डिजाईन बनाने वाले विद्यार्थी को 13 मार्च 2022 को ट्रायबल म्यूजियम में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 12 और 13 मार्च को रविंद्र भवन परिसर में शाम 5 से 8 बजे तक स्थानीय कारीगरों द्वारा गोंड आर्ट, ज्वेलरी और जूट से बने सजावटी हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

 

समारोह के अगले दिन 13 मार्च को शाम 5:30 बजे जनजातीय संग्रहालय में विजय घाटे द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। इसी दिन भारत भवन में शाम 6:45 पर संतूर वादक राहुल शर्मा, रवींद्र भवन में रात 8 बजे पद्मश्री सोमा घोष एवं जोए अल्वारेस के साथ माटटियो फ्राबोनी (इटली) द्वारा फ्यूजन म्यूजिक की प्रस्तुति दी जाएगी। ड्राइव इन सिनेमा में रात 8.30 बजे लाइरन मेय्यूहास (इजराइल) द्वारा एथनिक संगीत की प्रस्तुति और ध्रुवा बैंड के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।

 

इंदौर के रवींद्र नाट्य गृह में संतूर और सितार वादन

समारोह में इंदौर के रवींद्र नाट्य गृह में 14 मार्च को शाम 6:30 बजे कलाकार राहुल शर्मा द्वारा संतूर वादन एवं पूर्वायन चटर्जी द्वारा सितार वादन की प्रस्तुति दी जायेगी।

 

बटेश्वर मंदिर परिसर में स्पेनिश फोक म्यूजिक

मुरैना के प्रसिद्ध बटेश्वर मंदिर परिसर में 14 मार्च को शाम 6 बजे अलमुडेना (स्पेन) द्वारा स्पेनिश फोक म्यूजिक और अमान अली बंगाश द्वारा सरोद एवं तबला वादन किया जायेगा। बटेश्वर में प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी।

 

मांडू में एथनिक संगीत और बांसुरी वादन

समारोह के अंतिम दिन मांडू में शाम 6 बजे से अशर्फी महल परिसर में लाइरन मेय्यूहास (इजराइल) एथनिक संगीत की धुन छेड़ेंगे। इसके साथ ही कलाकार राकेश चौरसिया द्वारा बांसुरी वादन और माटटियो फ्राबोनी (इटली) द्वारा परकशन की प्रस्तुति दी जायेगी।

 

आयोजन में प्रदेश के स्थानीय कलाकारों को भी अपना कौशल दिखाने का अवसर दिया जाता है। गत वर्षो में भी विशाल जनसमूह के साथ भी बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक महोत्सव में शामिल हुए थे।

Kolar News 11 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.