Video

Advertisement


इंदौर ऑर्गन डोनेशन के क्षेत्र में भी बनेगा नंबर वन : सांसद लालवानी
Indore , become number one, field of organ donation,MP Lalwani

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि लोगों को किडनी के रोगों से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए व्यापक जन जागृति कार्यक्रम चलाया जाना आवश्यक है। बदलती लाइफस्टाइल और व्यस्त दिनचर्या के कारण लोक खुद को स्वस्थ रखने की दिशा में लापरवाही बरत रहे हैं। इसके लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोग से बचाव तथा ऑर्गन डोनेशन के बारे में जागरूक किया जाए। इंदौर में होने वाले ऑर्गन डोनेशन में यहां की जनता एवं चिकित्सकगणों का सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है। उन्हें आशा है कि आने वाले समय में इंदौर जिस तरह से स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन है उसी तरह अंगदान में भी नंबर वन बनेगा।

 

सांसद लालवानी विश्व किडनी दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। गुरुवार को इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ऑर्गन डोनेशन के संबंध में रिव्यू मीट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पद्मश्री जनक पाल्टा मैकगिलिगन, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित सहित अन्य संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में किडनी रोग एवं उससे बचाव करने के तरीके तथा अंगदान के प्रति जन जागरण के विषय में चर्चा की गई। मुख्य अतिथि एवं संभागायुक्त ने अंगदान करने वाले जिले के डोनर्स की वॉल आफ फेम का उद्घाटन किया।

 

 

इस अवसर पर संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण अंगदान में थोड़ी कमी आई थी लेकिन अब विभिन्न संगठनों, समाज सेवी संस्थाएं, सभी चिकित्सक एवं अन्य एनजीओ के साथ ऑर्गन डोनेशन को बढ़ाने के विषय पर चर्चा की जाएगी और जल्द ही इंदौर ऑर्गन डोनेशन के क्षेत्र में गति पकड़ेगा।

 

 

उन्होंने कहा कि आज का यह दिन और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सुपर स्पेशियलिटी आज अपना पहला सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जो एक कोरोना ट्रीटमेंट हॉस्पिटल के रूप में शुरू हुआ था अब पूर्ण रूप से सुपर स्पेशलिटी के रूप में कार्य कर रहा है। यहां लोगों को सभी महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

 

 

उन्होंने बताया कि जल्द ही एमवाय हॉस्पिटल में स्थित बोन मैरो यूनिट को सुपर स्पेशलिटी में शिफ्ट कर लिया जाएगा। संभागायुक्त डॉ शर्मा ने सभी चिकित्सकों को कोरोना काल के दौरान अपनी सेवाएं देने के लिए बधाई और धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न किडनी डोनर्स एवं किडनी एक्सप्टर्स ने भी अपने अनुभव साझा किए।

Kolar News 10 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.