Video

Advertisement


अमरकंटक में महाशिवरात्रि मेला रविवार से होगा शुरू
anuppur,Mahashivratri fair, Amarkantak

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में वर्षों से परंपरागत रूप से महाशिवरात्रि पर्व संपूर्ण भव्यता के साथ आयोजित किया जाता रहा है। महाशिवरात्रि के दो दिवस पूर्व व पश्चात कुल 5 दिवस का मेला रविवार, 27 फरवरी से प्रारंभ होगा, जो कि 03 मार्च तक चलेगा। एक मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व संपूर्ण भव्यता के साथ मनाया जाएगा। मां नर्मदा उद्गम मंदिर में जन आस्था का सैलाब उड़ेगा श्रद्धालु नर्मदा नदी में स्नान के साथ ही पूजा-अर्चना करेंगे श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना को दृष्टिगत रख कलेक्टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन में अमरकंटक में आयोजित पांच दिवसीय मेले की आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

 

मेला स्थल पर बच्चों के झूले, मनोरंजक दुकान, खिलौने, नाश्ता, खाना के साथ ही विभिन्न आवश्यक सामग्रियों की खरीद हेतु दुकानें सुसज्जित होंगी इस अवसर पर शासकीय योजनाओं से संबंधित विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी ताकि मेले में पहुंचे नागरिकों को भक्ति, मनोरंजन के साथ ही शासकीय योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त हो सके दुकानों, स्टालों के आवंटन हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा ले-आउट देकर स्थानों का चिन्हाकन किया गया है स्टालों का शुल्क निर्धारित किया गया है साथ ही मेले में आने वाले वाहनों से भी न्यूनतम निर्धारित शुल्क वसूले जाएंगे जिससे व्यवस्थाओं में सहयोग हो सकेगा वाहन पार्किंग स्थल का निर्धारण किया गया है। पांच दिवसीय महाशिवरात्रि मेला सर्किट हाउस ग्राउंड अमरकंटक में आयोजित किया जाएगा। अस्थाई शौचालय, विद्युत, अलाव, पेयजल, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं के लिए टीमें बनाई गई है। मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं, आश्रमों तथा दानदाताओं द्वारा भंडारा प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा।

कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रख पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के नेतृत्व में पुलिस बल नर्मदा नदी तट पर होमगार्ड के आपदा मोचन बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से जिला प्रशासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देने तथा कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के पालन की अपील की गई है।

Kolar News 26 February 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.