Video

Advertisement


कांग्रेस बनाएगी सद्भावना मंच, समाज विरोधी काम करने वालों से करेंगे मुकाबला: कमलनाथ
bhopal, Congress create, Sadbhavna Manch,  Kamal Nath

भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अभी से तैयारी में जुट गई है। इसी क्रम में आज गुरुवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से साल की सबसे बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक में मध्य प्रदेश के जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक, आर सी खूंटियां, कांति शुक्ला, चक्रवर्ती शर्मा, तरुण त्यागी, राजेश लिटोरिया, संजय कपूर, सी पी मित्तल, सुधांशु त्रिपाठी, दीपक जी, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, सज्जन सिंह वर्मा, एन पी प्रजापति सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहें।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने कहा कि आज कांग्रेस की हुई अहम बैठक में डिजिटल मेंबरशिप के राष्ट्रीय प्रभारी के राजू ने सभी जिला अध्यक्षों को डिजिटल सदस्यता का प्रशिक्षण दिया । मण्डलम-सेक्टर बनाने का काम पूरे प्रदेश में चल रहा है, जिस जिले में यह काम समय पर पूर्ण नही होगा, हम मानेंगे कि वह समय पर इसे पूरा करने में सक्षम नहीं है। सदस्यता अभियान में तेलंगाना ने बेहतर काम किया है, डिजिटली 30 लाख मेंबर बनाए हैं।

कमलनाथ ने कहा कि हम लोग सद्भावना मंच बनाएंगे। पिछडा वर्ग, दलित वर्ग कि हित की आवाज उठाई जाएगी और देश विरोधी, समाज विरोधी काम करने वालों से हम मुकाबला करेंगे।

Kolar News 17 February 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.