Video

Advertisement


भर्तृहरि प्रसंग का आयोजन 17 एवं 18 फरवरी को
ujjain, Bhartrihari event ,organized on 17th and 18th February

उज्जैन। आगामी 17 एवं 18 फरवरी को भर्तृहरि प्रसंग का आयोजन होगा। आयोजक कालिदास संस्कृत अकादमी होगी।

अकादमी के प्रभारी निदेशक डॉ. संतोष पण्ड्या ने सोमवार को बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ 17 फरवरी को अपराह्न 4 बजे होगा। तत्पश्चात डॉ. तृप्ति नागर एवं समूह द्वारा नाथपंथी और मालवी लोकगायन की प्रस्तुति होगी। मुख्य अतिथि विधायक पारस जैन होंगे। अध्यक्षता आचार्य बालकृष्ण शर्मा करेंगे। सारस्वत अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार हरिमोहन बुधोलिया होंगे।

आयोजन के दूसरे दिन18 फरवरी को प्रात: 11 बजे भर्तृहरि साहित्य केन्द्रीय शोध संगोष्ठी होगी। तत्पश्चात संजय महाजन एवं समूह द्वारा भर्तृहरि केन्द्रित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी। अध्यक्षता मप्र लोक सेवा आयोग इन्दौर के चेयरमेन डॉ. ब्राजेशलाल मेहरा करेंगे। शोध संगोष्ठी में प्रो. विनय राजाराम भोपाल, डॉ. पुष्पेन्द्र दुबे इन्दौर, डॉ. हिम्मतलाल शर्मा जावरा तथा डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा, डॉ.उमा वाजपेयी और डॉ. प्रतिष्ठा शर्मा को आमंत्रित किया गया है।

Kolar News 14 February 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.