Video

Advertisement


खुद को मोटिवेट कर अंतरराष्ट्रीय मेडल को बनाएं अपना लक्ष्यः खेल मंत्री
bhopal,Motivate yourself , make international, medal your goal, Sports Minister

भोपाल। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित नव निर्मित मार्शल आर्ट भवन का निरीक्षण किया। भवन में मार्शल आर्ट की तीन विधाएँ बाक्सिंग, कुश्ती और फेन्सिंग खेल संचालित हैं। खेल मंत्री ने बाक्सिंग और फेन्सिंग के खिलाडियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वे आइने के सामने स्वयं से बात करें। अपने आप को मोटिवेट करें।

 

खेल मंत्री सिंधिया ने कहा कि पूरे देश में मध्यप्रदेश जैसी बेहतरीन और अन्तरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां आपका लक्ष्य एशियन गेम्स, ऑलम्पिक में मेडल लाना होना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अकादमी में रहने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

 

नवनिर्मित हॉस्टल और मार्शल आर्ट भवन का किया निरीक्षण

खेल मंत्री सिंधिया ने लिंक रोड नम्बर-1 स्थित ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में नवनिर्मित बॉयज़ हॉस्टल भवन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने खिलाड़ियों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि बॉयज़ हॉस्टल में हॉकी और वाटर स्पोर्टस के खिलाड़ी रहेंगे। उन्होंने टीटी नगर स्टेडियम में मध्यप्रदेश राज्य फेन्सिंग अकादमी की समीक्षा भी की। उन्होंने मार्च-अप्रैल माह में फेन्सिंग खेल के लिए टेलेंट सर्च करने के निर्देश दिये। खेल मंत्री ने कहा कि अब कोरोना की गति धीमी हो गई है। अगले सप्ताह से सभी बच्चों के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ करें। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण संचालक रवि कुमार गुप्ता तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Kolar News 8 February 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.