Video
Advertisement
वोट बैंक की खातिर नेताओं की सह पर बढ़ती झुग्गियाँ
वोट बैंक की खातिर नेताओं की सह पर बढ़ती झुग्गियाँ
सरकारी जमीन पर मालिकाना हक के फैसले के बाद बढ़ी समस्या उपनगर में झुग्गियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है,इसके लिए भूमाफियाओं ने कलियासोत नदी को भी नहीं छोड़ा। इसमें जनप्रतिनिधियों और निगम अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। दरअसल सलैया पुल से निकली कलियासोत नदी के किनारे करीब 200 झुग्गियां बन गई हैं, इन झुग्गियों की बसाहट में भाजपा नेताओं की मुख्य भूमिका सामने आ रही है। वहीं भू माफियाओं द्वारा एक झुग्गी के 20 से 30 हजार रुपए तक वसूले जा रहे हैं। सरकार ने जब से जमीन पर मालिकाना हक देने की बात कही है, तब से यह समस्या और बढ़ गई है।बड़े हादसे को न्यौता कलियासोत नदी से सटकर यह झुग्गियां तान तो दी गर्इं, मगर जिस दिन पानी छोड़ा गया किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर नगर निगम के अधिकारियों तक को इसकी जानकारी है, फिर भी कार्रवाई के नाम से सभी पल्ला झाड़ा जा रहा है। कलियासोत नदी किनारे जो लोग रह रहे हैं, उनकी जान को खतरा है। यदि कभी नदी का पानी छोड़ा गया तो, बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन को तुरंत इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे कोई घटना न घटे।झुग्गियों का निर्माण तो हो रहा है, मगर जब इन झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई की जाती है तो विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। वहीं यह झुग्गियां विकास में भी बाधक बन रही हैं। गौरतलब है कि सनखेड़ी स्थित 80 फीट रोड से आकाश नगर की ओर जाने वाले शासकीय रास्ते पर अवैध झुग्गियां विकास में रोड़ा बनी हुई हैं। इधर करीब एक दर्जन झुग्गियों के कारण उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। जबकि सड़क निर्माण की स्वीकृति निगम से प्राप्त हो चुकी है।वार्ड 83 के जोन अध्यक्ष व पार्षद मनफूलश्याम सिंह मीना ने कहा कि कलियासोत नदी के पास सैकड़ों झुग्गियों की शिकायत ननि अधिकारियों से की गर्इं मगर कोई सुनता नहीं हैं।
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.